मिशन दिल्ली: केजरीवाल को मात देने के लिए शाह का 'मास्टर प्लान', BJP नेताओं को दी खास हिदायत

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आप सरकार की ‘मुफ्त' योजनाओं के मुकाबले में दिल्ली भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए संपत्तियों की डी-सीलिंग और अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने जैसे मुद्दे को अपने चुनावी एजेंडे में शीर्ष पर रख सकती है। चुनावी एजेंडा तैयार करने पर तेजी से काम चल रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के दौरान सीलिंग और अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे उठे।

PunjabKesari

बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, उनके पूर्ववर्तियों, शहर के सांसद और विधायक शामिल थे। बैठक में शामिल हुए एक नेता ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। शाह दिल्ली भाजपा सांसदों और विधायकों को केजरीवाल सरकार से लगातार सवाल पूछने और जो उन्होंने जनता से वादे किए थे उनका हिसाब मांगने को कहा है। केजरीवाल सरकार ने हाल ही में पानी और बिजली के शुल्कों पर छूट की घोषणा की है, जिसे भाजपा ने चुनावी स्टंट करार दिया है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News