भीषण हादसाः गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग के बाद कई धमाके, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास मंगलवार रात एक ट्रक से टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और कई धमाके हुए। आग से कुछ वाहन भी प्रभावित हुए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं।

पुलिस अधिकारी और दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। घटना जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के निकट हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

बैरवा ने मीडिया को बताया कि ट्रकों के चालक और ‘हेल्पर' लापता हैं और पुलिस एवं प्रशासन उनकी तलाश में जुटे हैं। उन्होंने कहा, "अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।" पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

एसएमएस अस्पताल प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है। पिछले साल दिसंबर में इसी राजमार्ग पर जयपुर के भांकरोटा के पास रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News