मंदिर में दान किए गए एक करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ सेवादार, पैसे जमा करवाने के लिए भेजा था बैंक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे में स्थित श्री गिरिराज मंदिर में दान में आई एक करोड़ से अधिक की रकम को लेकर एक सेवायत फरार हो गया है। मंदिर के प्रबंधक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण बिसेन ने बुधवार को बताया कि यह मामला गोवर्धन के गिरिराज मंदिर का है। जहां का एक सेवायत (सेवक) दिनेश चंद्र सोमवार को मंदिर की दानपेटी में आई एक करोड़ नौ लाख 37 हजार 200 रुपए की रकम बैंक में जमा करने के लिए निकला था, मगर वह वहां नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा कि सोमवार को जब काफी देर इंतजार के बाद भी दिनेश मंदिर नहीं लौटा तो उसे कई बार फोन कर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। मंदिर के प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने इस सिलसिले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।

ये भी पढ़ें.....
कैसे अर्श से फर्श पर आई नखरेबाज IAS Pooja Khedkar, कौन-कौन से लगे हैं आरोप? जानिए सबकुछ

भारत में आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) की बहुत बड़ी प्रतिष्ठा है। यह सेवा इतनी महत्वपूर्ण मानी जाती है कि इसके लिए लोग कई सालों तक तैयारी करते हैं और कभी-कभी तो काम से भी ब्रेक ले लेते हैं। कई युवाओं का सपना होता है कि वे आईएएस बनकर पावर हासिल करें। महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का मामला भी इसी तरह चर्चा में आया है। अपनी पहली नियुक्ति के दौरान उन्होंने कुछ विवादित और अनुचित मांगें कीं, जिससे वह चर्चा का विषय बन गई हैं। इस विवाद ने उनकी कार्यशैली और आईएएस की प्रतिष्ठा को लेकर सवाल उठाए और अब यूपीएससी ने उनपर सभी परीक्षाओं में बैठने पर बैन लगा दिया, साथ ही आईएएस पद से भी फिलहाल हटा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News