Sale of Liquor: नए साल में जमकर छलका जाम : एक दिन में 600 करोड़ की शराब गटक गए लोग

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए साल 2025 का स्वागत देशभर में धूमधाम से किया गया, और इस जश्न का हिस्सा बनी शराब की बिक्री, जिसने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। 31 दिसंबर को जब लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, वहीं शराब की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई। खासतौर पर उत्तर प्रदेश में, जहां इस बार नए साल के मौके पर शराब की बिक्री 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, और राज्य ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल किया।

नोएडा में भी शराब की बिक्री ने नया कीर्तिमान स्थापित किया, जहां 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी। यह आंकड़ा पिछले साल से कहीं ज्यादा था, और आबकारी विभाग के अनुसार, शराब के ठेकों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया, जिससे बिक्री में और इज़ाफा हुआ। दिल्ली में भी 400 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जिसमें होटलों, बारों और पार्टी आयोजनों में शराब की खपत सबसे अधिक रही। दिल्ली ने नए साल पर शराब की खपत में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।

रात को new year सेलिब्रेट किया, सुबह कपल का शव लटका मिला, 4 साल का बेटा सोकर उठा तो देख कर बोला....

इसके अलावा, तेलंगाना और कर्नाटक में भी शराब की बिक्री ने जोरदार उछाल लिया। तेलंगाना में 401 करोड़ रुपये और कर्नाटक में 308 करोड़ रुपये की शराब बेची गई। केरल में भी शराब की बिक्री 108 करोड़ रुपये तक पहुंची। उत्तराखंड में शराब की बिक्री ने राजस्व में वृद्धि दर्ज की, जहां 37 हजार से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बेची गईं और राज्य में बार दो बजे तक खुले रहे।

इस साल चखने के लिए भी लोगों की डिमांड काफी बढ़ी, जिससे ऑनलाइन एप्स पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब जैसे चखने का सामान भी खूब बिके। कुल मिलाकर, नए साल के इस जश्न ने शराब की बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए और कई राज्यों के लिए अच्छा राजस्व जुटाया।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News