सेवा भारती ने जिला साम्बा में आयुष-64 दवा वितरण के 2 केंद्र स्थापित किए

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 07:05 PM (IST)

साम्बा : आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ने सेवा भारती साम्बा जिला साम्बा के सहयोग से मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के उपचार में मददगार आयुष-64 किट के  वितरण केंद्र का शुभांरभ साम्बा और बड़ी-ब्राह्मणा में किया। सेवा भारती  ने बताया कि कोरोना संक्रमित या उनके परिजन कोविड- पाजिटिव रिापोर्ट और आधार कार्ड लेकर इन दोनों केंद्रों से आयुष-64 टैबलेट का पैकेट मुफ्त ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक हर्बल फार्मूला है जो हल्के और मध्यम संक्रमण के उपचार के लिए उपयोगी साबित हो रहा है और यह भूख न लगना, ङ्क्षनद नहीं आना और तनाव के लिए यह दवा बहुत असरदार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News