प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी… 'केन वी चेट इन नाइट', प्रिंसिपल ने लड़कियों को किए गंदे मैसेज, उड़ जाएंगे आपके भी होश!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क। कोटा शहर के रामपुरा गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजे देर रात चैटिंग के लिए दबाव डाला और ऐसा न करने पर फेल करने की धमकी दी। यह मानसिक प्रताड़ना पिछले कई महीनों से जारी थी और अब छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर इस मामले को उजागर किया है।

छात्राओं ने कॉलेज शिक्षा के कोटा संभाग के सहायक निदेशक विजय पंचौली को लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने इस मुद्दे से संबंधित स्क्रीनशॉट्स भी साझा किए हैं। इसके बाद सहायक निदेशक ने मामले की जांच के लिए शिकायत को निदेशक कॉलेज शिक्षा राजस्थान को भेज दिया है।

आरोपों की गंभीरता

छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल नए छात्रों के साथ अच्छे से बात करते हैं लेकिन जैसे ही वे विश्वास में आ जाती हैं वह उन्हें गलत तरीके से मैसेज करने लगते हैं। जो छात्राएं उनके झांसे में नहीं आतीं उन्हें कम अंक देने या फेल करने की धमकी दी जाती है। कुछ छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने विरोध करने की कोशिश की तो उन्हें प्रिंसिपल के चैंबर में जाने से रोक दिया गया और कहा गया कि अंदर गेस्ट बैठे हैं। इसके अलावा उन्हें यह भी धमकी दी गई कि उनके परीक्षा नंबर काट दिए जाएंगे।

छात्राओं को दी धमकी 

छात्राओं का कहना है कि जब वे विरोध जताने के लिए प्रिंसिपल के पास गईं, तो उन्हें बाहर ही रोक लिया गया। गार्ड ने यह कहकर अंदर जाने से मना किया कि प्रिंसिपल के चैंबर में गेस्ट हैं जबकि प्रिंसिपल कॉलेज की कुछ लड़कियों के साथ बैठे रहते थे। छात्राओं ने यह भी कहा कि जब उन्होंने आवाज उठाई तो उन्हें यह धमकी दी गई कि उनके कुछ विषयों के नंबर घटा दिए जाएंगे।

PunjabKesari

 

जांच की प्रक्रिया

छात्राओं द्वारा दी गई लिखित शिकायत को 7 अप्रैल को कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक को भेजा गया। इसके बाद सहायक निदेशक ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए राजस्थान के निदेशक कॉलेज शिक्षा को भेज दिया है। छात्राओं ने जांच के दौरान एक समिति बनाने की मांग की है, ताकि मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। निदेशक कॉलेज शिक्षा से आदेश मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

प्रिंसिपल का पलटवार

प्रिंसिपल ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने के लिए एक षडयंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी 21 साल की नौकरी में कभी भी उन्होंने गलत काम नहीं किया। उनका कहना था कि वह केवल काम के लिए ही छात्रों को संदेश भेजते थे और सहायक निदेशक को उनका पक्ष जानने के बजाय सीधे डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन को शिकायत भेज देना गलत था।

 

यह भी पढ़ें: बड़ा कारनामा: अब टूटा दांत फिर से उगेगा! वैज्ञानिकों ने लैब में उगाया इंसानी दांत

 

छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत स्क्रीनशॉट

छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल ने अपनी पसंदीदा कुछ छात्राओं को अपने ग्रुप में शामिल कर रखा है जिनके जरिए वह अन्य छात्राओं को फंसाने की कोशिश करते हैं। छात्राओं ने इस मामले के समर्थन में कुछ स्क्रीनशॉट भी पेश किए हैं, जिनमें 'प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी', 'आई मिस यू' और 'केन वी चेट इन नाइट?' जैसे मैसेज शामिल हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल जब भी उनसे काम से चैंबर में मिलते हैं तो वह उन्हें गलत तरीके से घूरते हैं और कभी-कभी उनके बारे में अनुचित टिप्पणियां भी करते हैं।

फिलहाल यह मामला अब सामाजिक और शैक्षिक दृष्टिकोण से बहुत गंभीर हो गया है और इसकी जांच की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News