NIA छापों का विरोध करने के लिए अलगाववादी बना रहे हैं योजना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 01:57 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में कई अलगाववादियों के खिलाफ एन.आई.ए. कार्रवाई और छापों का विरोध करने के लिए सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक योजना तैयार कर रहे हैं। एक संयुक्त बयान में अलगाववादियों ने कहा कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और समाज के सभी वर्गों के साथ लगातार परामर्श कर रहे हैं। साथ ही वह इस कदम का विरोध करने के लिए योजना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एन.आई.ए. को नेतृत्व के खिलाफ युद्ध हथियार के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य नेतृत्व को परेशान करना हैं।


अलगाववादियों ने कहा कि वह पूर्व-नियोजित मनौवैज्ञानिक कार्रवाई पर आजादी समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मार रहे हैं ताकि हम आत्मसमर्पण कर दें । NIA का जिक्र करते हुए अलगाववादियों ने कहा कि हालांकि, इस एजेंसी को स्वायत्त निकाय के रुप में पेश किया जा रहा है लेकिन इसकी सेवाओं का उपयोग अलगाववादियों को आतंकित करने और आजादी आंदोलन को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News