दिल्ली: आप के वरिष्ठ नेता ‘हिरासत'' में लिए गए, पार्टी के पदाधिकारियों ने ‘आपात बैठक'' की
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 06:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा तलब किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन में कई शीर्ष नेताओं को ‘‘हिरासत में लिये जाने'' के बाद पार्टी के अगले कदम के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने पदाधिकारियों की एक ‘‘आपात बैठक'' की।
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की महापौर शैली ओबेरॉय, उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता तथा जैस्मीन शाह शामिल थे। आप के कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने ‘‘हिरासत'' में लिया, जब वे आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को तलब किए जाने के विरोध में धरना दे रहे थे।
ये नेता लिए गए हिरासत में
हिरासत में लिए गए नेताओं में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत, आप प्रवक्ता आदिल अहमद खान, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल हैं। आर्चबिशप रोड पर धरने में शामिल हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप नेताओं को हिरासत में लिए जाने से पहले ही वहां से चले गए थे। सीबीआई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एजेंसी ने आबकारी नीति मामले में गवाह के रूप में जांच टीम के सवालों के जवाब देने के लिए केजरीवाल को अपने कार्यालय में तलब किया।