शिवसेना नेता की कार से 47 लाख की नई, 1 करोड़ की पुरानी करंसी जब्त

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 04:31 PM (IST)

मुंबई : मुंबई के वसई इलाके में शिवसेना के नेता धनंजय गावड़े की कार से इनकम टैक्स और ई.डी. की टीम ने 47 लाख की नई और एक करोड़ से ज्यादा की पुरानी करंसी जब्त की। धनंजय को हिरासत में ले लिया गया है। एक सूचना के बाद धनंजय की कार का पीछा किया गया, वसई के बाहरी इलाके में उसे रोका गया। धनंजय के अलावा वसई के ही एक बिजनेसमैन को भी आई.टी.और ई.डी. की टीम ने हिरासत में लिया है। धनंजय शिव सेना का म्युनिसिपल कार्पोरेटर भी हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक अभी तक यह नहीं पता चला है कि धनंजय के पास इतनी बड़ी धनराशि कहां से आई है। 

चुनावों में होने वाला था इस्तेमाल
सूत्रों के मुताबिक ये पैसे मुम्बई में होने वाले नगरपालिका चुनाव में इस्तेमाल होने वाले थे। इतनी बड़ी बरामदगी के बाद शिवसेना का कोई भी बड़ा नेता इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। शिवसेना ने बयान जारी कर सिर्फ इतना कहा कि धनंजय गावड़े शिवसेना नगरसेवक जरूर हैं, पर पैसे किसके हैं और उसके पास कहां से आए इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यह पहली बार है जब किसी शिवसेना नेता के पास से इतनी बड़ी रकम पकड़ी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News