Selfie ने ली सबसे ज्यादा लोगों की जान, मरने वालों में अधिक भारतीय

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः अच्छी सेल्फी के चक्कर में कई बार लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। कई नौजवानों की जान सेल्फी लेने में ही गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में जितने व्यक्ति की मौत शार्क अटैक से होती है उससे पांच गुना अधिक मौतें सेल्फी लेने के दौरान हुई हैं। यह रिसर्च 'जर्नल ऑफ फेमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर' के द्वारा किया गया है। यह रिपोर्ट 2011 से 2017 के बीच किए गए रिसर्च के आधार पर जुटाए गए हैं। इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 50 मौतें शार्क अटैक से हुई हैं जबकि 259 लोगों की जान सेल्फी लेने के चक्कर में गई।


सेल्फी से सबसे अधिक मौतें भारत में
रिपोर्ट के मुताबिक सेल्फी लेने के दौरान सबसे अधिक लोगों की मौत भारत में हुई है। कुल 259 मृतकों में से 159 भारतीय हैं। सेल्फी लेने के दौरान रूस में 16 और अमेरिका में 14 लोगों की जानें गई हैं। भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी बसती है और यहां लगभग 80 करोड़ मोबाइल फोन हैं। वहीं रिसर्च के मुताबिक महिलाएं सबसे अधिक सेल्फी लेती हैं जबकि खतनाक जगहों में सेल्फी लेने में युवा सबसे आगे है। पानी में डूबना, टक्कर, गिरना और स्टंट करने आदि में युवाओं की ज्यादा जान गई है। वहीं कई जगहों पर 'नो सेल्फी जोन' बनाए गए हैं ताकि लोग अवेयर रह सकें, पर कई बार युवा इनको भी नजरअंदाज कर जाते हैं। मुंबई हर में 16 ऐसे जोन बनाए गए हैं जहां सेल्फी लेना सख्त मना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News