पाक कट्टरपंथियो की धमकी- सीमा हैदर वापस न मिली तो पाक में हर हिंदू महिला से करेंगे बलात्कार (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 11:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  पबजी गेम के जरिए भारतीय युवक सचिन के साथ अपनी लव स्टोरी शुरू करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर इन दिनों  खूब सुर्खियां बटोर रही है। सीमा अपने प्यार के लिए सभी सीमाओं को पार कर भारत अपने प्रेमी सिचन के पास तो आ गई लेकिन अब उसे उसके मुल्क से धमकियां मिल रहीं हैं। यही नहीं सीमा की इस हरकत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के कट्टरपंथी अब हिंदू लड़कियों के साथ रेप की धमकिया दे रहे हैं। ऐसी ही एक धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें पाक इस्लामवादी धमकी दे रहे हैं कि अगर सीमा उन्हें वापस नहीं मिली तो वे पाक में हर हिंदू महिला के साथ बलात्कार करेंगे। PakistanUntold नामक अकाऊंट से इस धमकी का वीडियो शेयर किया गया है जो भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है। 

PunjabKesari

 

Pak Islamists threatening to r@pe every Hindu female in Pak if Seema is not returned to them

1000+ Hindu girls are abducted in Pak every year for conversion & Nikah sl@very. Same in India & Ban. Not one Muslim girl ever abducted in India in return.pic.twitter.com/TBLgo0wCuR

— Pakistan Untold (@pakistan_untold) July 11, 2023

बता दें कि पाकिस्‍तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं और वे अक्‍सर भेदभाव का शिकार होते रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान में  हर साल 1000 से अधिक हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए अपहरण किया जाता है ।सिंध प्रांत के विभिन्न जिलों में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला 2019 में सिंध विधानसभा में उठाया गया था।  विधेयक को बाद में विधानसभा में खारिज कर दिया गया था। इसी तरह का विधेयक फिर से पेश किया गया था, लेकिन 2021 में इसे खारिज कर दिया गया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि भारत  में ग्रेटर नोएडा में प्रेमी सचिन के पास  पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और उन दोनों की लव स्टोरी के अनछुए पहलुओं को जानने में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। सचिन के घर के पास भीड़ की वजह से इलाके में जाम जैसी स्थिति हो गयी है लेकिन लोगों की रुचि इस प्रेम कहानी में बढ़ती ही जा रही है। इस बीच सीमा का कहना है कि उसे पाकिस्तान से धमकी मिल रही है। उसने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उसे वापस ले जाने के लिए तमाम जुगाड़ लगा रहा है। उसने कहा कि उन दोनों का तलाक हो चुका है लेकिन उसके बावजूद उसका पति झूठ बोल कर उसे वापस ले जाना चाहता है ताकि उसे सजा दे सके।

 

रिपोर्टों के मुताबिक, सीमा हैदर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दावा किया कि एक मीडियाकर्मी ने उसे अपने फोन से एक ऑडियो संदेश सुनाया जिसमें सीमा और सचिन को जान से मारने की धमकी दी गई है। सीमा ने बताया कि मीडियाकर्मी ने उससे कहा कि उसके मोबाइल फोन पर यह ऑडियो संदेश पाकिस्तान से किसी अंजान व्यक्ति ने भेजा है। सीमा ने बताया कि ऑडियो संदेश भेजने वाले के व्हाट्सएप डीपी पर किसी मौलाना का फोटो लगा हुआ है। एक लाइव शो के दौरान सीमा ने कहा कि उसके बच्चे गुलाम हैदर को पापा नहीं बल्कि हैदर कहकर बुलाते थे। सीमा ने बताया कि चूंकि बच्चों को उनके नाना (सीमा के पिता) ने ही पाला था इसलिए वह अपने नाना को अब्बू बुलाते थे। इस दौरान सीमा हैदर बार-बार दोहराती रही कि उसका तलाक हो चुका है।

PunjabKesari

उसने लाइव शो के दौरान गुलाम हैदर की ओर से पाकिस्तान लौट आने की अपील भी ठुकरा दी और कहा कि वह अब कभी पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती। उसने कहा कि अगर गुलाम हैदर चाहे और बच्चों की मर्जी हो तो वह उन्हें पाकिस्तान लेकर जा सकता है।सीमा ने यह भी इच्छा जताई है कि वह फिल्मों में काम करे। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उसने कहा कि वह हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती है और उसकी दिली इच्छा है कि वह सलमान खान या सन्नी देओल के साथ बतौर अभिनेत्री काम करे।

 

उसने कहा कि वह पाकिस्तान में भी अभिनय का शौक रखती थी लेकिन वहां लड़कियों का एक्टिंग करना आसान नहीं है। उसने बताया कि वह घर पर अकेले शीशे के सामने घंटों एक्टिंग की प्रैक्टिस करती थी। लेकिन परिवार वालों ने उसकी शादी जल्दी कर दी जिससे उसका यह शौक पूरा नहीं हो पाया। उसने बताया कि वह अब सोशल मीडिया पर अपनी रील्स बना कर डालेगी। उसने बताया कि उसे भारत सरकार से नागरिकता मिलने का विश्वास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News