कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया लश्कर का आतंकी ठिकाना, एक मददगार गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 09:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए आतंकवादियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस ठिकाने के बारे में एक पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस, 50 राष्ट्रीय रायफल्स, और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 110 वीं बटालियन ने रविवार को गांव चंधारा पम्पोरे,अवंतीपोरा में लश्कर ए तैयबा के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और इसे नष्ट कर दिया।

इस दौरान वहां बनी गौशाला से आतंकवादियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान आदिल अहमद शाह , निवासी चंधारा , पम्पोरे के तौर पर की गई है । उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एके -47 रायफल की 47 गोलियां बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News

Recommended News