बारामूला में सुरक्षा बलों ने हथियारों के साथ एक संदिग्ध को पकड़ा: सेना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 02:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने हथियारों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा बारामूला के वाइज़र में सोमवार को एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित की गई थी। सेना ने सोशल नेटवकिर्ंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर कहा, ‘‘एक संदिग्ध व्यक्ति को एक पिस्तौल और अन्य युद्ध जैसे सामान की बरामदगी के साथ पकड़ा गया है। मामले की जांच जारी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News