श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट के बाद कर्नाटक में धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 02:45 PM (IST)

हासन: श्रीलंका में हुए दर्दनाक हमले के बाद गृह मंत्रालय ने हासन जिला प्रशासन को प्रसिद्ध सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिले में बेलुरु, हालेबेडु और श्रवनबेलागोला जैसे पर्यटन क्षेत्र, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर खोजी स्वान को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार से गोरुर स्थित हेमवती जलाशय, धार्मिक स्थल और होटलों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।

पुलिस अधीक्षक चेतन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है जबकि होटल मालिकों को ग्राहकों के बारे में पूरी जानकारी लेने को कहा गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को खबर करने को कहा है। अधिकारियों को त्यौहार के समय जहां भीड़ इकट्ठी होने की उम्मीद है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने और लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News