कोलकाता में 28 मई से 26 जुलाई तक धारा 144 लागू, पुलिस कमिश्नर का ऐलान

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 09:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 28 मई से 26 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने आज शुक्रवार(24 मई) को ये दिशानिर्देश जारी किया हैं। मंगलवार, 28 मई से दो महीने के लिए कोलकाता की सड़कों पर धारा 144 लागू की जा रही है। विनीत गोयल ने जानकारी देते हुए कहा, "कोलकाता में राजनीतिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। इस कारण शहर में अशांति फैलाने की साजिश है। इसलिए पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि करीब दो महीनों तक कोलकाता की सड़कों पर 5 या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते"।

कोलकाता पुलिस का ये फैसला शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। इन दो महीने के लिए कोलकाता की सड़कों पर बिना इजाजत किसी तरह की सभा, जुलूस, रोड शो या कोई अन्य सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News