भारत, पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हुई ''सीक्रेट मीटिंग''

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 08:06 PM (IST)

इस्लामाबाद: एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने समोवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की थाइलैंड में एक 'सीक्रेट' बैठक हुई थी जिसमें भारतीय एनएसए अजित डोभाल का रूख 'सकारात्मक और दोस्ताना' था।

डॉन समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि पाकिस्तान के एनएसए अवकाशप्राप्त ले. जनरल नासिर खान जंजुआ और भारत के एनएसए अजित डोभाल की यह मुलाकात 27 दिसंबर को हुई। 

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि बैठक से राजनयिक स्तर पर कोई बातचीत शुरू होने में मदद मिल सकती है। हालांकि भारत की ओर से इस संबंध में औपचारिक या अनौपचारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पहले से निर्धारित प्रतीत हो रही यह बैठक, पाकिस्तानी अधिकारी के अनुसार कुलभूषण जाधव के साथ उनके परिवार की 25  दिसंबर को इस्लामाबाद में मुलाकात के बाद हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News