स्कॉर्पिन लीक मामले में नेवी चीफ सुनील लांबा का अहम बयान!

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने आज कहा कि स्कॉर्पिन डाटा लीक मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी जांच के लिए उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। एडमिरल लांबा ने साउथ ब्लॉक लॉन में आज यहां संवाददाताओं से कहा कि नौसेना ने फ्रांस की जहाजरानी कंपनी डीसीएनएस से भी लीक की जांच तत्काल शुरू करने आग्रह किया है। 

उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे के कदमों पर विचार किया जाएगा। स्कॉर्पिन डाटा लीक की खबर सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में आई थी। न्यूज पोर्टल ‘दि ऑस्ट्रेलियन’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लीक हुए दस्तावेज 22 हजार 400 पृष्टों के हैं और उनमें 6 स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की युद्धक क्षमताओं के गोपनीय विवरण है। इस पनडुब्बी की डिजायन फ्रांस की जहाजरानी कंपनी डीसीएनएस ने तैयार की है। इस लीक से आस्ट्रेलिया और अमरीका के सामरिक हलको में गंभीर ङ्क्षचताए पैदा हो गई हैं।

इससे पहले गत 24 अगस्त को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोपनीय डाटा के चोरी होने की रिपोर्टों पर नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को जांच का आदेश दिया था। नौसेना ने इस मामले को फ्रांस के शास्त्रागार विभाग के महानिदेशक के समक्ष उठाते हुए फ्रांस की सरकार से आग्रह किया था कि वह इस मामले की तत्काल जांच कराए। रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित विशेषज्ञ मामले का विश्लेषण कर रहे हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News