दिल्ली में डीटीसी की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार दंपति को रौंदा, पत्नी की मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 10:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के करीब डीटीसी की बस ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौके ही पर ही मौत हो गई, जबकि पति और दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार परिवार खाटू श्याम के दर्शन करके गाजियाबाद अपने घर लौट रहा था। इस बीच दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिच के करीब डीटीसी की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। स्कूटी पर पति-पत्नी समेत दो बच्चे भी सवार थे। पति विक्रम की उम्र 32 वर्ष, पत्नी दीपा की उम्र 30 वर्ष और दो बच्चे, जिनकी उम्र 2 वर्ष और 10 महीने बताई जा रही है। हादसे मे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर कुंवर पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News