विज्ञान प्रयोगशाला व नवनिर्मित कमरों का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 06:30 PM (IST)


चण्डीगढ़, 4 मई - (अर्चना सेठी) हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा सुधार को लेकर अनेकों प्रयास कर रही है। जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने आवश्यकता होती है। विद्यार्थी पूरी हिम्मत व मेहनत से आगे बढें, मंजिल अवश्य मिलेगी। छात्राओं का शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना, उनके शिक्षकों व अभिभावकों की मेहनत को दर्शाता है।

 
चौधरी रणजीत सिंह आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रानियां जिला सिरसा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने  शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं व स्कूल के नवनिर्मित कमरों का उदïï्घाटन भी किया।

 
इस अवसर पर बिजली मंत्री ने स्कूल की छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके प्रयासों की सराहना भी की। इसके अलावा जिम्नास्टिक में भी छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

 
ऊर्जा मंत्री ने स्कूल को विभिन्न कार्यों के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पूरा सहयोग दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News