Holiday: सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दौसा में सबसे ज्यादा 29 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं, जिससे प्रशासन ने दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का फैसला किया है।

बाढ़ जैसे हालात और राहत कार्य

बूंदी, सवाईमाधोपुर और कोटा के कई इलाके बाढ़ के हालात से जूझ रहे हैं। बूंदी में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है, जहां बचाव और राहत कार्य जारी हैं। कोटा और सवाईमाधोपुर में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जयपुर में जलभराव और स्कूल बंद

जयपुर में दो दिन लगातार बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। शहर की सड़कों पर पानी घुटनों तक पहुंच गया है। भारी बारिश के कारण जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने सोमवार और मंगलवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

बरकत नगर, टोंक फाटक समेत कई इलाकों में शनिवार रात बिजली भी कई बार चली गई, जिसे ठीक करने में तकनीकी टीम को सात घंटे लगे। इसके अलावा, जयपुर विकास प्राधिकरण ने विद्याधर नगर के पास स्थित किशन बाग और स्वर्ण जयंती पार्क को सोमवार से बुधवार तक बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि ये इलाके जलभराव और कीचड़ से भर गए हैं।

उदयपुर अस्पताल में पानी घुसा

उदयपुर में शनिवार देर रात महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल के एक हिस्से में पानी भर गया, जिससे अस्पताल की गतिविधियां प्रभावित हुईं।

अगले 3-4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज और भारी बारिश की संभावना जताई है। इससे प्रभावित जिलों में सतर्कता बरतने और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News