Wednesday Holiday: कल इन बड़े राज्यों में सभी स्कूल बंद रहेंगे, आदेश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
पंजाब में कल सभी स्कूल बंद
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
हरियाणा और चंडीगढ़ में भी स्कूल बंद
- हरियाणा: झज्जर जिले में भी जलभराव की स्थिति के कारण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 3 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है।
- चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 3 सितंबर (बुधवार) को सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। हालांकि, स्कूल प्रशासन गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षकों को बुला सकता है।
- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ और मथुरा जिलों में भी 3 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे छुट्टी की पुष्टि के लिए एक बार अपने स्कूल से जरूर संपर्क करें।