कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण त्रिपुरा में स्कूल, कॉलेज बंद

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 03:55 AM (IST)

अगरतलाः त्रिपुरा सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के कारण 17 अप्रैल से सभी स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की शारीरिक उपस्थिति को निलंबित करने की घोषणा की। राज्य प्रशासन ने एक सप्ताह पहले राज्यभर के सभी स्कूलों में कक्षा एक और दो के कक्षा शिक्षण को इसी कारण से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया था। 
PunjabKesari
पिछले साल मार्च में महामारी के मद्देनजर बंद रहने के बाद आठ दिसंबर से त्रिपुरा में विभिन्न चरणों में स्कूल खुल गए थे। शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मीडिया से कहा, "राज्य में कोविड के मामलों में हालिया वृद्धि और छात्रों के अभिभावकों के अनुरोधों को देखते हुए, राज्य सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News