देशभक्ति पड़ी भारी, ''भारत माता की जय'' बोलने पर 20 छात्रों को निकाला बाहर

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में स्कूली छात्रों को देशभक्ति काफी भारी पड़ गई। 20 छात्रों को स्कूल से बाहर इसलिए निकाल दिया क्योंकि उन्होंने स्कूल परिसर में भारत माता की जय बोल दिया। इतना ही नहीं छात्रों को प्रीबोर्ड एग्जाम देने से भी रोक ​दिया। यह मामला रतलाम के नामली कस्बे के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का है जहां शुक्रवार को नौंवी कक्षा के छात्रों के खिलाफ स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की गई। 

इस फैसले के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल अल्पसंख्यकों का है, जिसकी वजह से स्कूल न तो शिक्षा विभाग के नियमों का पालन करता है और न ही जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News