चारा घोटाला मामला: CBI कोर्ट ने लालू यादव को भेजा समन

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 03:03 PM (IST)

पटना: चारा घोटाला के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई कोर्ट ने लालू को समन भेज आगामी 9 जून को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। इस मामले में लालू के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को भी हाजिर होने का आदेश दिया गया है। मामला देवघर कोषागार से अवैध निकासी का है,जिसमें लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र सहित कई अन्य आरोपी हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका देते हुए सीबीआई की याचिका मंजूर कर ली थी। अब उनके खिलाफ 900 करोड़ के चारा घोटाले का षडयंत्र रचने का भी मामला चलेगा। इसी मामले में उनके खिलाफ 3 और मामले में ट्रायल पहले से चल रहा है। इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने लालू को इस घोटाले में षडयंत्र रचने का आरोपी नहीं माना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News