कश्मीर में पैलेट गन के प्रयोग पर एससी करेगा गर्मियों की छुट्टियों के बाद सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 12:57 AM (IST)

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय गर्मियों की छुट्टियों के बाद पैलेट गन पर सुनवाई करेग। कश्मीर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबल पैलेट गन प्रयोग कर सकते हैं या नहीं, इस बारे में सुप्रीम कोर्ट समर वेकेशन के बाद ही सुनवाई करेगा।


इससे पहले 28 अप्रैल को एससी ने जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की बार एसोसिएशन से कहा था कि वो सभी हित्तधारकों से बात करे और उनकी राय ले। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि एसोसिएशन उन लोगों के नाम भी नोट करे जो कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर केन्द्र से बात करना चाहते हैं। कोर्ट ने जेकेएचएसबीए से कहा था कि वो इस बात का आश्वासन दें कि अगर पैलेट गन पर रोक लगाना चाहते हंै तो भविष्य में किसी तरह का पत्थराव नहीं होगा।


गौरतलब है कि कश्मीर बार एसोसिएशन ने इससे पहले आरोप लगाया था कि कश्मीर में पैलेट गन का सुरक्षाबलों द्वारा दुरूपयोग किया जा रहा है। घाटी में पिछले वर्ष दहशतगर्द बुरहान वानी की मौत के बाद फैली अशांति के दौरान कई लोगों को अपनी जान गवंानी पड़ी। इस दौरान करीब 78 लोगों की मौत हो गई जबकि एक सौ के करीब लोग घायल हुए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News