SBI Fixed Deposit: ₹2 लाख निवेश पर मिलेगा 32,044 रुपये का फिक्स ब्याज, जानें कैसे करें निवेश
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: क्या आप अपने पैसे को सही तरीके से निवेश करना चाहते हैं और अच्छा ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं? भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक ऐसी स्कीम पेश की है, जो निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर बन सकती है। इस स्कीम में आप केवल ₹2,00,000 जमा करके 2 साल में ₹32,044 का अतिरिक्त ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं, तो आगे पढ़ें!
एसबीआई का नया फिक्स डिपॉजिट प्लान:
भारतीय स्टेट बैंक की यह विशेष स्कीम महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें 7.5% की वार्षिक ब्याज दर पर फिक्स डिपॉजिट किया जा सकता है। इसमें, ₹2,00,000 जमा करने पर आपको मैच्योरिटी के समय ₹32,044 का ब्याज मिलेगा। यह स्कीम विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपलब्ध थी और इसे "महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट" (MSSC) कहा जाता था।
योजना की प्रमुख विशेषताएँ:
-
निवेश राशि: ₹1,000 से ₹2,00,000 तक
-
ब्याज दर: 7.5% प्रति वर्ष
-
समयावधि: 2 साल
-
ब्याज भुगतान: मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान
उदाहरण के तौर पर: यदि आप ₹2,00,000 निवेश करते हैं, तो आपको दो साल बाद कुल ₹2,32,044 मिलेंगे, जिसमें ₹32,044 का ब्याज शामिल है।
हालांकि, यह योजना 31 मार्च 2025 तक सीमित थी और अब समाप्त हो चुकी है, इसलिए इस समय इसे नए निवेश के लिए नहीं खोला जा सकता है। फिर भी, एसबीआई के अन्य फिक्स डिपॉजिट योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं।