''मुझे दिक्कत थी'' कहकर India GO फ्लाइट में एक यात्री ने सहयात्री के जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-138 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फ्लाइट के अंदर एक यात्री ने अचानक दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
क्या हुआ था फ्लाइट के अंदर?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक यात्री पैनिक अटैक से जूझ रहा था और एयर होस्टेस उसकी मदद करने में लगी थीं। इसी दौरान एक अन्य यात्री ने बिना किसी वजह के उस पीड़ित यात्री को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद एक अन्य यात्री ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी से बार-बार पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया। जवाब में आरोपी ने कहा, "मुझे इससे प्रॉब्लम हो रही थी." तभी एक दूसरे यात्री ने उसे टोकते हुए कहा, "आपको किसी पर हाथ उठाने का कोई अधिकार नहीं है।"
<
यह वीडियो इंडिगो फ्लाइट का है एक मुस्लिम शख्स को कोई परेशानी हुई उसके चलते एक बेहूदा इंसान ने उसको थप्पड़ मार दिया ,, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन गवर्मेंट ऑफ इंडिया को इस आदमी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए , ऐसे लोगो का इलाज होना बेहद जरूरी है ,,, #indigoflight pic.twitter.com/HtTmZijDWJ
— TANVIR RANGREZZ (@virjust18) August 1, 2025
>
कौन है आरोपी?
सहयात्री को थप्पड़ मारने वाले इस आरोपी की पहचान हाफिजुल रहमान के रूप में हुई है. फ्लाइट के कोलकाता पहुँचते ही उसे सबसे पहले CISF के हवाले किया गया। इसके बाद उसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NSCBI) पर स्थित पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहाँ विधाननगर पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इंडिगो एयरलाइंस ने क्या कहा?
इस घटना पर इंडिगो एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर आरोपी की हरकत की कड़ी निंदा की है। इंडिगो ने कहा कि उन्हें अपनी उड़ान में हुई इस झड़प की घटना की पूरी जानकारी है। एयरलाइन ने साफ किया कि ऐसा अनुशासनहीन व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है और वे ऐसे किसी भी काम की कड़ी निंदा करते हैं, जिससे उनके यात्रियों और क्रू सदस्यों की सुरक्षा या गरिमा को ठेस पहुँचती हो।
इंडिगो ने यह भी बताया कि आरोपी यात्री की पहचान कर उसे "अनुशासनहीन" घोषित किया गया और फ्लाइट के कोलकाता पहुँचते ही उसे तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। इंडिगो ने स्पष्ट किया कि उनकी क्रू टीम ने सभी तय मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया और सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। एयरलाइन ने यह दोहराया कि वे अपनी सभी उड़ानों में सुरक्षा और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।