मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला Air India का विमान...3 टायर फटे और इंजन भी हुआ डैमेज
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोमवार सुबह (21 जुलाई 2025) उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। हालांकि बड़ी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई।
क्या हुआ था?
AI 2744 नाम की फ्लाइट (एयरबस A320 VT-TYA) जब कोच्चि से मुंबई पहुंची, उस वक्त मुंबई में तेज बारिश हो रही थी। विमान जैसे ही मुख्य रनवे (09/27) पर उतरा, वह फिसल कर थोड़ा किनारे की ओर चला गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान तीन टायर फट गए और इंजन में मलबा खिंचने से उसे भी संभावित नुकसान पहुंचा है। विमान थोड़ी देर के लिए कीचड़ में फंसता दिखा, लेकिन उसकी रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह खुद को वापस रनवे पर खींच लाया और सुरक्षित गेट तक पहुंच गया।
सभी यात्री सुरक्षित, विमान ग्राउंड किया गया
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। विमान के गेट तक पहुंचने के बाद सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित उतार लिया गया। फिलहाल विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।
एयर इंडिया और एयरपोर्ट का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “फ्लाइट AI2744 कोच्चि से मुंबई आ रही थी और लैंडिंग के वक्त भारी बारिश के कारण रनवे से फिसल गई। विमान सुरक्षित गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। विमान को फिलहाल जांच के लिए ग्राउंड किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से भी बयान जारी किया गया: “सुबह 9:27 बजे कोच्चि से आने वाला एक विमान रनवे से फिसल गया। हमारी इमरजेंसी टीमें तुरंत सक्रिय हुईं। मुख्य रनवे पर हल्का नुकसान हुआ है, जिसके चलते सेकेंडरी रनवे (14/32) को सक्रिय कर दिया गया है।”
घटना की मुख्य बातें:
फ्लाइट: AI 2744 (एयरबस A320)
रूट: कोच्चि से मुंबई
घटना का समय: सुबह 9:27 बजे
कारण: तेज बारिश, फिसलन
नुकसान: तीन टायर फटे, इंजन को संभावित क्षति, रनवे को हल्का नुकसान
स्थिति: सभी यात्री सुरक्षित, विमान की जांच जारी
इस घटना ने एक बार फिर मॉनसून के मौसम में हवाई यात्रा की चुनौतियों और रनवे की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सौभाग्य से इस बार कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सावधानी और सतर्कता बरतना अब और जरूरी हो गया है।