बुरी फंसी गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर Saweety Boora, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर लगाए थे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 02:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की प्रसिद्ध मुक्केबाज और गोल्ड मेडलिस्ट स्वीटी बूरा ने अपने पति और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। हरियाणा के हिसार में महिला थाने में 25 फरवरी को दर्ज की गई FIR में सवीती ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज की मांग और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Saweety Boora और दीपक हुड्डा की शादी

सवीती बूरा और दीपक हुड्डा की शादी साल 2022 में हुई थी। दोनों अपने-अपने खेल में देश का नाम रोशन कर चुके हैं। हालांकि, अब उनके रिश्ते में तनाव देखने को मिल रहा है। इस बीच, यह भी ध्यान देने योग्य है कि सवीती बूरा ने 2024 हरियाणा विधानसभा चुनावों में महम सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पुलिस जांच और दीपक हुड्डा की प्रतिक्रिया

हिसार महिला थाना प्रभारी सीमा ने बताया, "सवीती बूरा की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और दीपक हुड्डा को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुए हैं।" इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक हुड्डा ने कहा, "मुझे पुलिस ने 2-3 बार नोटिस दिया, लेकिन मैं अभी नहीं जा सका। मैंने मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कर दिया है और बाद में पुलिस के सामने पेश होने का अनुरोध किया है। मैं अपनी पत्नी के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन मुझे उससे मिलने तक की अनुमति नहीं दी गई है।"

क्या है Saweety Boora के आरोप?

सवीती बूरा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उनसे एक लग्जरी कार की मांग की गई थी, जो पूरी भी की गई, लेकिन फिर भी उन्हें प्रताड़ित किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दीपक हुड्डा उन्हें मारते-पीटते थे और लगातार पैसों की मांग करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, इस मामले में सवीती बूरा और दीपक हुड्डा दोनों ने सार्वजनिक रूप से कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News