Saurabh Rajput: मुस्कान की ''मर्डर प्लानिंग'' की चैट वायरल... जानें अब क्या मिलेगी फांसी या उम्रकैद?

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद इस हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने जिस निर्मम तरीके से हत्या को अंजाम दिया अब वह जग जाहिर हो गई लेकिन इस बीच   एक महत्वपूर्ण सवाल उठ रहा है – क्या उन्हें फांसी की सजा मिलेगी या उम्रभर के लिए जेल?

सरकारी वकील से होगी पैरवी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग की है क्योंकि उनके परिजनों ने उनका साथ देने से मना कर दिया है। अब जेल प्रशासन इन दोनों को सरकारी वकील मुहैया कराएगा और उनकी पैरवी कोर्ट में की जाएगी। वहीं, सौरभ राजपूत के परिजनों ने भी वकील चुनने पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।

सख्त धाराओं में केस, सजा क्या होगी?

मुस्कान और साहिल के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अब तक मिले सबूतों के मुताबिक दोनों का उद्देश्य सौरभ की हत्या करना ही था, और इस अपराध के लिए उन्हें उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है। 

बता दें कि  सौरभ राजपूत हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ पहले योजना बनाई थी और इस दौरान उसने साहिल की मां की मौत के बाद भी उसके नाम से फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई। इन आईडी के जरिए मुस्कान, साहिल की मां बनकर चैट करती थी। इस साजिश में मुस्कान ने तीन फर्जी आईडी बनाई थीं - एक अपनी, दूसरी अपनी मां के नाम और तीसरी अपने भाई के नाम पर। अब एक चैट सामने आई है, जिसमें मुस्कान, साहिल की मां के नाम से संदेश भेज रही थी। इस चैट में मुस्कान ने लिखा, "राजा बच्चे हमे क्षमा कर दे, हम नहीं आएंगे तुझसे कुछ कहने, अब जो भी होगा, हो जाएगा... तुझे कुछ नहीं होने देगी शक्ति..." इस चैट के जरिए मुस्कान ने अपने अपराध को छुपाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन अब यह मामला पूरी तरह से उजागर हो चुका है। यह बातचीत और उसके बाद के खुलासे पुलिस के लिए अहम सबूत बन गए हैं, जो इस हत्याकांड के हर पहलू को और भी स्पष्ट करते हैं।

अगर कोर्ट में यह साबित होता है कि यह हत्याकांड क्रूरता से भरा था या रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस था, तो उन्हें फांसी की सजा भी हो सकती है। हालांकि, इस मामले में आगे क्या होगा, यह अब कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News