इस्तांबुल में मौत की लपटें! परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, जिंदा जलकर मरे 6 मजदूर
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 06:57 PM (IST)
International Desk: उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में शनिवार सुबह एक परफ्यूम डिपो में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कोकेली प्रांत स्थित परफ्यूम डिपो में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, आग स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे लगी, जिससे पहले कई विस्फोट की आवाज सुनाई दी।
Dilovası’nda mahalle arasında bir parfüm fabrikası.
— Lütfü Türkkan (@LutfuTurkkan) November 8, 2025
Çıkan yangında 6 vatandaşımızın hayatını kaybettiğini, 1’i ağır 5 vatandaşımızın yaralandığı bilgisi var.
Hayatını kaybeden vatandaşlarımıza Allah’tan rahmet, yaralı vatandaşlarımıza şifa diliyorum. pic.twitter.com/zp0nmnduMb
उन्होंने बताया कि आपातकालीन दलों और अग्निशमन कर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया तथा एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। कोकेली प्रांत के गवर्नर इल्हामी अक्तास ने संवाददाताओं को बताया कि घटना में छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है और इसकी जांच की जा रही है।
