Gold Prices: भारत में 10 दिन में सोना हुआ ₹10,000 सस्ता... पाकिस्तान में 1 तोला गोल्ड की कीमत इतनी की आ जाए ऑल्टो कार!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 03:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारत में बीते कुछ दिनों से सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। सिर्फ 10 कारोबारी दिनों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 10,000 रुपये से अधिक घट चुकी है। वहीं, चांदी के रेट में भी 25,000 रुपये से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है।
भारत में सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट
मंगलवार को एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना 1,600 रुपये की गिरावट के बाद 500 रुपये नीचे आकर ₹1,19,749 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 3,000 रुपये से ज्यादा फिसलकर ₹1.44 लाख प्रति किलो तक पहुंच गई।
Indian Bullion Jewellers Association के आंकड़ों के मुताबिक, 17 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच सोना ₹1,30,874 से घटकर ₹1,20,419 प्रति 10 ग्राम रह गया है, यानी ₹10,455 की गिरावट। इसी अवधि में चांदी ₹1,71,275 से घटकर ₹1,46,150 प्रति किलो हो गई है, यानी ₹25,125 की गिरावट।
यह भी पढ़ें - भारत सरकार का बड़ा अलर्ट, ये वाला मोबाइल चार्जर इस्तेमाल करने से पहले सोच लें 100 बार, वरना...
पाकिस्तान में सोने की कीमतें भी आसमान छू रही हैं
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सोने के दामों में गिरावट आई है, लेकिन वहां अभी भी एक तोले सोने की कीमत इतनी है कि भारत में एक ऑल्टो K10 कार खरीदी जा सकती है।
पाकिस्तान में 5 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव ₹3,60,645 (PKR) रहा, जबकि एक तोला सोना ₹4,20,650 (PKR) तक पहुंचा था। वहीं, चांदी का रेट 4,41,000 PKR प्रति किलो है। अगर इसे भारतीय मुद्रा में बदलें तो पाकिस्तान में एक तोला सोने की कीमत करीब ₹1.32 लाख और एक किलो चांदी की कीमत लगभग ₹1.40 लाख बैठती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव
वैश्विक स्तर पर डॉलर के मजबूत होने और निवेशकों के रुख में बदलाव के चलते गोल्ड और सिल्वर दोनों के दामों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में त्योहारों और वैवाहिक सीजन के चलते सोने की कीमतों में दोबारा तेजी आ सकती है।
