पुलवामा हमले के बाद सऊदी अरब ने टाली पाक यात्रा, दिया भारत का साथ

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 11:57 AM (IST)

दुबईः सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जो पुलवामा हमले के बाद भारत को समर्आ्जथन देते हुए रविवार को होने वाली पाकिस्तान यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी है। इससे सवाल उठते हैं कि क्या यह फैसला कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक गतिरोध से जुड़ा है?

इससे पहले सऊदी अरब ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है तथा उसने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आत्मघाती हमले को ‘कायराना’ कृत्य करार दिया। सऊदी अरब की यह कड़ी भर्त्सना ऐसे समय आई है जब सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल साद शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ अगले हफ्ते बातचीत करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर आने वाले हैं।

पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती बम हमलावर के हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए। इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अर्धसैनिक काफिले को निशाना बनाकर किए गए इस विस्फोट की वह निंदा करता है। सरकारी संवाद समिति सऊदी प्रेस एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के सूत्र के हवाले से कहा कि सऊदी अरब इन कायरना आतंकवादी कृत्यों को खारिज करता है और वह आतंकवाद एवं चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में ‘मित्र भारत गणतंत्र’ के साथ खड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News