मनी लॉन्ड्रिंग केसः ED कस्टडी बढ़ने के बाद सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, RML अस्पताल में कराए गए भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 13 जून तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद बाहर निकलते वक्त सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के ही RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों द्धारा उनका चेकअप किया गया। सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से उन्हें स्लीप एप्निया (नींद संबंधी दिक्कत) है।

बता दें कि, अदालत ने धन शोधन के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को बृहस्पतिवार को चार दिन के लिए बढ़ा दिया। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आवेदन पर जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ा दी। ईडी ने आवेदन में उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था। ईडी ने जैन (57) को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News