डेंगू-चिकुनगुनिया से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार तैयार, LG स्तर पर हुई बैठकें

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली: मानसून आने के पहले ही चिकुनगुनिया के करीब 100 मामले सामने आने के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि नगर में वेक्टर जनित रोगों के संभावित प्रकोप से निपटने के लिए सरकार तैयार है। पिछले साल चिकुनगुनिया और डेंगू से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल चिकुनगुनिया के कुल 12,221 मामले सामने आए जिनमें 9749 मामलों की पुष्टि की गई। पिछले साल चिकुनगुनिया के प्रकोप के कारण अरविंद केजरीवाल सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था।  

उपराज्यपाल स्तर पर हुई बैठकें 
जैन ने यहां एक अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मच्छरों को फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में उपराज्यपाल स्तर पर बैठकें हुई हैं। सभी नगर निकायों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों को अपने यहां बिस्तरों की संख्या में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्देश दिया गया है। जैन ने पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में स्थित गुरू तेग बहादुर अस्पताल में अपने निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिवारों के सदस्यों से भी बातचीत की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News