सत्येंद्र जैन ने ED पर जेल कोठरी के CCTV फुटेज मीडिया में लीक करने के आरोप वाली याचिका वापस ली

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की एक अदालत में दायर उस याचिका को वापस ले लिया जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अवमानना कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। 

जैन ने इस याचिका में ईडी पर अपनी जेल कोठरी के सीसीटीवी फुटेज मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया है। जैन के अधिवक्ता ने विशेष न्यायाधीश विकास ढल से कहा कि इस मामले में राहत पाने के लिए वह उचित मंच पर जाएंगे, इसके बाद अदालत ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।

 याचिका में आरोप लगाया गया है कि अदालत में शपथ पत्र देने के बावजूद ईडी ने राजनेता के उस सीसीटीवी फुटेज को लीक किया जिसमें वह तिहाड़ जेल के अंदर मसाज कराते दिख रहे हैं। जमानत पर सुनवाई के दौरान ईडी ने जैन पर आरोप लगाया कि वह जेल में विशेष सुविधाएं हासिल कर रहे हैं। इसके पहले 17 नवंबर को अदालत ने जैन और दो अन्य लोगों को जमानत देने से इनकार कर दिया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर खुद से जुड़ी चार कंपनियों के जरिये धन शोधन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News