थाने में घुसा तेंदुआ, CCTV फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. तमिलनाडु के नीलगिरी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब एक तेंदुआ अचानक एक पुलिस स्टेशन के अंदर घुस गया। CCTV फुटेज में यह नज़ारा कैद हो गया, जिसमें तेंदुआ पुलिस स्टेशन के परिसर में आराम से घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

घटना के समय पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेंदुए को देखकर घबराने की बजाय समझदारी दिखाई। जैसे ही तेंदुआ अंदर आया, उन्होंने शांति से दरवाज़ा बंद कर दिया ताकि वह बाहर न निकल सके और तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

सौभाग्य से इस घटना में किसी भी व्यक्ति या जानवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद तेंदुए को सुरक्षित रूप से वापस जंगल में भेज दिया गया।

PunjabKesari

यह घटना नीलगिरी जैसे वन्यजीव बहुल क्षेत्र में इंसानों और जानवरों के बीच बढ़ते संपर्क को दर्शाती है। हालांकि, इस मामले में पुलिसकर्मियों की त्वरित और शांत प्रतिक्रिया ने एक संभावित खतरे को टाल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News