सरपंच ने भाजपा पर पंचायत के कामों में दखलांदाजी करने का  लगाया आरोप

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 07:18 PM (IST)

 साम्बा : साम्बा के सीमावर्ती पंचायत पंगदौर की सरपंच रीना चौधरी ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान अपने पंचों व भाजपा के कुछ नेताओं पर पंचायत में दखलांदाजी करने का आरोप लगाया। सरपंच रीना चौधरी ने कहा कि कुछ दिन पहले बी.ए.डी.पी. फंड का पैसा आया था और ब्लॉक डिवैल्पमैंट अधिकारी के कहने पर फंड को एक सांझे स्थान पर लगाने की प्रक्रिया में काम हो रहा है, लेकिन उनकी पंचायत के पंच यह कह रहे हैं कि इस पैसे को अगल-अलग वार्ड में लगाया जाए जो कि इस फंड से संभव नहीं होता है और ऐसे नहीं करने पर उन्होंने मीडिया में जाकर उनके उपर आरोप लगा दिए कि सरपंच अपने गांव में ही काम करवा रही है।


                 सरपंच रीना चौधरी ने कहा कि सच्चाई यह है कि व करप्श्न के सहत खिलाफ है, जबकि पंचायत के पंच स्वंय ही हर काम के ठेकेदार बन जाते है जो कि उन्होंने कई बार मना किया है और यह सब उन्हें नहीं पच रहा है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि ज्यादातर पंच ने तो अपने बी.पी.एल. कार्ड बनाए हैं और स्वंय ही स्कीमों का लाभ ले रहे हैं, जबकि कुछ पंच तो डोमिसाइल के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस चौकी में दी है। वहीं सरपंच ने कहा कि भाजपा के साम्बा मंडल प्रधान भी अपने समर्थकों के साथ कुछ दिन पहले उन्हें धमकी दी कि हम अपकी पंचायत में जो मर्जी कुछ करें, और जहां चाहे अपना बंदा बिठा सकते हैं और कोई सरपंच हमे नहीं रोक सकता है। सरपंच ने कहा कि सच्चाई यह है कि यह सब लोग मिलकर उन पर दबाव बना रहे हैं कि यह पंचायत के काम छोडक़र चली जाए और हम जमकर लूट खसूट करें, लेकिन व ऐसा नहीं होने देंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News