सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने ई-स्पोर्ट्स में रखा कदम, बनीं मुंबई फ्रैंचाइजी की मालकिन

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रैंचाइजी का स्वामित्व प्राप्त किया है। GEPL दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और मनोरंजन लीग मानी जाती है, जो डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी में अग्रणी जेटसिंथेसिस द्वारा संचालित है।

यह GEPL का दूसरा सीजन है और यह गेम रियल क्रिकेट पर आधारित है, जिसे अब तक 300 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस सीजन का समापन मई 2025 में एक हाई-प्रेशर ग्रैंड फिनाले के साथ होगा।

इस लीग ने अपने उद्घाटन सत्र के बाद से खिलाड़ियों की रुचि में पांच गुना वृद्धि देखी है। सीजन 1 में 200,000 पंजीकरण की तुलना में अब यह संख्या बढ़कर 910,000 पंजीकरण तक पहुंच चुकी है। GEPL ने JioCinema और Sports18 पर 2.4 मिलियन से अधिक मिनट की स्ट्रीमिंग के साथ 70 मिलियन से ज्यादा की मल्टीप्लेटफॉर्म पहुंच हासिल की है, जिससे यह क्रिकेट ई-स्पोर्ट्स में एक अग्रणी लीग के रूप में स्थापित हो चुका है।

सारा तेंदुलकर का मुंबई फ्रैंचाइजी का स्वामित्व क्रिकेट और ई-स्पोर्ट्स के प्रति उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। GEPL इकोसिस्टम में उनकी भागीदारी लीग के मिशन को और मजबूती देती है, जिसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धी गेमिंग को फिर से परिभाषित करना और क्रिकेट के प्रशंसकों की संख्या बढ़ाना है।

इस अवसर पर सारा तेंदुलकर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा रहा है और ई-स्पोर्ट्स में इसके संभावनाओं को देखना बहुत रोमांचकारी है। GEPL में मुंबई फ्रैंचाइजी का मालिक होना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है, जो खेल और इस शहर दोनों के प्रति मेरे प्यार को जोड़ता है। मैं अपनी टीम के साथ मिलकर एक प्रेरणादायक और मनोरंजक ई-स्पोर्ट्स फ्रैंचाइजी बनाने के लिए उत्सुक हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News