ट्रैफिक नियम समझाने सड़कों पर उतरा सांता क्लॉज, वाहन चालकों को बांट रहा चॉकलेट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 04:39 PM (IST)

पणजी: क्रिसमस के उमंग में गोवा की यातयात पुलिस ने मंगलवार को नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को शिक्षित करने का अनोखा तरीका अपनाया। सांता क्लाउज के वेश में यातायात पुलिस के सिपाहियों ने चॉकलेट बांटे और मोटर चालकों तथा दुपहिया चालकों को शिक्षित किया और उन्हें यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। 

 

पणजी यातायात पुलिस के निरीक्षक ब्रैंडन डीसूजा ने कहा कि हमने उल्लंघन करने वालों को पकड़ा और उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें शिक्षित किया। हमने इस अवसर पर विशेष तरीके से संदेश फैलाया। उन्होंने कहा कि कई दुपहिया चालक बिना आईएसआई मार्का वाले हेलमेट पहने हुए पाए गए या उन्होंने स्ट्रीप सही तरीके से नहीं लगाए हुए थे वहीं मोटर चालक बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते पाए गए। 

 

वाहन चालक सांद्रा अलवारेस ने कहा कि इस अनोखे तरीके से वाहन चालकों को शिक्षित करने के लिए हम यातायात पुलिस को धन्यवाद देते हैं। यह संदेश प्रसारित करने का सही तरीका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News