आज के जमाने के शकुनि मामा हैं संजय राउत, बीजेपी बोली- पवार परिवार में फूट के यही जिम्मेदार
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल काफी गर्माया हुआ है। बीजेपी ने इस गर्म माहौल में बयानबाजी कर सियासी पारा और बढ़ा दिया है। बीजेपी के नेता नितेश राणे ने यूबीटी नेता संजय राउत को पवार परिवार में फूट डालने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। राणे ने राउत को शकुनि मामा तक कह दिया है।
संजय राउत आज के जमाने के शकुनि मामा
नितेश राणे (Nitesh Rane) ने शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद संजय राउत की ओर से किए गए ट्वीट से सिद्ध हो गया है कि उनका जो एजेंडा थो वो अब पूरा हो गया है। राणे ने कहा कि वह पवार से मिलने तक नहीं गए। राणे ने संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा कि वह आज के जमाने के शकुनि मामा हैं। शिवसेना सांसद लगातार कई दिनों से अजित पवार को टारगेट कर रहे थे। इसके बाद कल जो हुआ वो सभी ने देखा। ऐसे ही राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच भी संजय राउत ने आग लगाने का काम किया था।
ऐसे ही कामों से संजय राउत की रोजी रोटी चलती है
नितेश राणे ने कहा कि एनसीपी में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन उसके बावजूद संजय राउत ने लगातार अजित पवार के खिलाफ अपनी बयानबाजी जारी रखी। ऐसी बातें कहीं जिससे गलत संदेश पार्टी के आलाकमान तक पहुंचे। राउत के बयानों के कारण अब इतना सबकुछ देखना पड़ रहा है। ऐसे ही कामों से संजय राउत की रोजी रोटी चलती है।
जानें क्या बोले अजित पवार
बता दें कि, शरद पवार ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह राकांपा अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे। उनकी इस घोषणा से पार्टी नेता और कार्यकर्ता हैरान थे। इस मौके पर कुछ कार्यकर्ता तो रो पड़े और पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करने लगे। राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को बाद में ऐलान किया कि उनके काका (चाचा) शरद पवार को अपने फैसले पर और सोचने के लिए दो से तीन दिन लगेंगे।