सूचना एवं प्रसारण सचिव के रूप में संजय जाजू ने संभाला कार्यभार

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय जाजू ने सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अपूर्व चंद्र की जगह ली है, जिन्हें स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है। 


तेलंगाना कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी जाजू नवंबर 2022 से राज्य सरकार में सेवा दे रहे थे। जाजू इससे पहले रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम के निदेशक रह चुके हैं।

PunjabKesari
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट संजय जाजू के पास फाइनेंस बैकग्राउंड के साथ मैनेजमेंट की डिग्री भी है। जाजू एस्पेन इंस्टीट्यूट (Aspen Institute) से आईएलआई फेलो भी हैं।


संजय जाजू ने शहरी, आदिवासी कल्याण और शिक्षा आदि क्षेत्रों में काम किया है। वह सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में आंध्र प्रदेश सरकार के सचिव के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आठ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और भ्रष्टाचार विरोधी संस्था लोकपाल में नियुक्त किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News