4 महीने बाद फार्महाउस लौटीं संगीता बिजलानी, अंदर का दृश्य देख मचा हड़कंप... पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:51 AM (IST)

पुणे: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी उस वक्त हैरान रह गईं, जब वह चार महीने बाद अपने पुणे जिले के मावल तालुका स्थित टिकोना गांव के फार्महाउस पहुंचीं। वहां उन्हें भारी तोड़फोड़ और चोरी की घटना का सामना करना पड़ा। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि फार्महाउस की हालत बेहद खराब थी और कई कीमती सामान गायब या क्षतिग्रस्त पाए गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संगीता बिजलानी अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण पिछले 4 महीनों से फार्महाउस नहीं आ सकी थीं। जब वह हाल ही में अपनी दो घरेलू सहायिकाओं के साथ वहां पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और खिड़कियों की ग्रिल भी क्षतिग्रस्त थी। इसके अलावा घर के अंदर काफी सामान अस्त-व्यस्त और टूटा-फूटा मिला।
शिकायत में संगीता ने बताया कि एक टेलीविजन पूरी तरह गायब था जबकि दूसरा टीवी टूट चुका था। वहीं, ऊपर की मंजिल पर बिस्तर बिखरे हुए और क्षतिग्रस्त अवस्था में थे। फ्रिज, सीसीटीवी कैमरे और अन्य घरेलू सामान भी तोड़े गए या गायब थे।
पुणे ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक संदीप सिंह गिल को लिखे आवेदन में संगीता ने घटना की विस्तार से जानकारी दी है। लोनावला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने पुष्टि की है कि जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन पूरा होते ही औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
फिलहाल पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। मामले से जुड़े चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए स्थानीय स्तर पर पूछताछ और सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।