बिहार में खनन विभाग की टीम पर हमला: बालू माफिया ने पीटने के बाद महिला अधिकारी को बेरहमी से घसीटा
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार की राजधानी पटना के बिहटा कस्बे में सोमवार को अवैध बालू खनन में शामिल लोगों ने जमकर तांडव मचाया। बालू माफिया ने महिला खनन अधिकारी इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें मैदान में घसीटा। खनन विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं। लोगों ने टीम पर पथराव भी कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। पटना एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं। अब तक 44 लोगों को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
150 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा था
खनन विभाग ने सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, खनन विभाग को सोमवार की दोपहर 2 बजे बिहटा थाना इलाके के परेव गांव के पास ओवरलोडिंग ट्रकों के गुजरने की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि 150 ट्रक ओवरलोड हैं।
#WATCH | Bihar: Woman officer from mining department dragged, attacked by people allegedly involved in illegal sand mining in Bihta town in Patna district.
— ANI (@ANI) April 17, 2023
(Note: Abusive language; viral video confirmed by police)
44 people arrested, 3 FIRs filed while raids underway to arrest… pic.twitter.com/EtKW1oedG3
पटना जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, ‘‘घटना उस वक्त हुई जब एक टीम बिहटा इलाके में अवैध खनन की जांच के लिए अपने अभियान के तहत निरीक्षण और तलाशी के लिए गई थी। जब वे कोइलवर पुल के पास पहुंचे तो असामाजिक तत्वों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया। जैसे ही आरोपियों ने उन पर पथराव शुरू किया, आम्या कुमारी गिर पड़ीं और उन्हें चोटें आईं।''
बयान में कहा गया है कि खनन विभाग के घायल अधिकारियों में कुमार गौरव (जिला खनन पदाधिकारी), आम्या कुमारी (महिला खनन निरीक्षक) और सैयद फरहीन (खनन निरीक्षक) शामिल हैं। तीनों घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बिहटा प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में सोमवार को ओवरलोडिंग, वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी जिसमें एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन एवं खनन विभाग की पूरी टीम लगी हुई थी।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस जल्द ही इस घटना के मास्टरमाइंड को दबोच लेगी।''