ईडी के सामने पेश न होने पर संवित पात्रा का केजरीवाल पर तीखा वार, बोले- समन से डर रहे हैं सीएम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश की है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा ने केजरीवाल पर जारी ईडी के समन को लेकर तीखा हमला बोला है।

PunjabKesari

पात्रा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि “बीजेपी नेता संबित पात्रा कहते हैं, "कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ऐसे भी लोग होते हैं जो अपना रंग इस तरह बदलते हैं. जो लोग कहते थे 'सुमन सम्मान होता है'. आज वो समन से भाग रहे हैं. वो समन से डरते हैं",आज वे बेशर्म हो गए हैं।

<

>

अपने बयान को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि "पिछले छह महीने में लगभग नौ समन अरविंद केजरीवाल को पहुंचाए जा चुके हैं। मार्च तक एक भी समन का सम्मान न करते हुए, अरविंद केजरीवाल भारत की संवैधानिक धाराओं, संविधान द्वारा बनाई गई संरचनाओं का अपमान करते हैं, वे उनकी वैधता का सम्मान न करें...अरविंद केजरीवाल ने हजारों-करोड़ों लोगों के विश्वास की हत्या की है, उन्होंने सच्चाई की हत्या की है...''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News