Maha Kumbh 2025: आकाश में दिखा समुद्र मंथन का नजारा, अद्भुत दृश्य देख मंत्रमुग्‍ध हुए लोग

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क. प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को एक शानदार ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यह शो प्रदेश के सबसे बड़े ड्रोन शो के रूप में सामने आया, जिसमें आकाश में समुद्र मंथन की दृश्यावली और भगवान शंकर की प्रतिकृतियों के साथ भारतीय संस्कृति की दिव्यता का चित्रण किया गया।

ड्रोन शो की खास बातें

PunjabKesari

इस शो का शुभारंभ शंख ध्वनि के साथ किया गया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में 2500 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिनके जरिए श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और तकनीकी का बेहतरीन समन्वय देखने को मिला। इस शो ने न केवल भारत की समृद्ध परंपरा को दिखाया बल्कि आधुनिक तकनीक का भी अद्भुत मेल प्रस्तुत किया।

समुद्र मंथन का जीवंत चित्रण

PunjabKesari

ड्रोन शो में समुद्र मंथन का दृश्य आकाश में सजीव हो उठा। श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा और यूपी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी भी प्रदर्शित की गई, जिसने शो की सुंदरता को और बढ़ा दिया।

आकर्षक दृश्य और छवियां

PunjabKesari

ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुंभ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जो बहुत ही आकर्षक था। इसके अलावा शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते संन्यासी की छवि ने शो को और भी रोचक बना दिया।

तिरंगे का दृश्य

PunjabKesari

शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा था, जो देशभक्ति और गर्व का प्रतीक था। इस दृश्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शकों में देश प्रेम की भावना को जाग्रत किया।

आगे भी होगा ड्रोन शो

PunjabKesari

यह ड्रोन शो आज और कल भी जारी रहेगा, जिसमें 2500 ड्रोन का एक और शानदार प्रदर्शन दिखाया जाएगा। इस आयोजन ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और रंगीन दृश्य प्रस्तुत किया, जो श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बना।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News