चीन को लगेगा झटका, सैमसंग आने वाले समय में भारत में तैयार करेगी सस्ते मोबाइल और स्मार्ट टीवी

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने ऐलान किया है कि वह भारत में डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी। इसकी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा कर लिया गया है, जिसे चीन से उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिफ्ट किया जाएगा। इस बात को लेकर Samsung के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ Ken Kang, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं। सैमसंग का कहना है कि डिस्प्ले निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश में बेहतर इंडस्ट्रियल इन्वॉयरमेंट है और प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स फ्रेंडली पॉलिसी उपलब्ध कराने का वादा भी किया है।

सैमसंग द्वारा भारत में डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगने से भारत और उत्तर प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनने में मदद मिलेगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री मेक इन इंडिया प्रोग्राम का बेहतरीन उदाहरण होगी। रोजगार हासिल करने में प्रदेश के युवाओं को इससे मदद मिलेगी। उन्होंने सैमसंग कंपनी को डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News