Samsung का नया स्मार्ट रिंग: अब लैपटॉप और टैबलेट को भी कंट्रोल कर सकेगी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:16 PM (IST)
गैजेट डेस्क. सैमसंग ने पिछले साल अपना पहला स्मार्ट रिंग लॉन्च किया था, जिसे अब भारत में भी उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्ट रिंग का नाम Galaxy Ring है और यह आपकी हेल्थ को मॉनिटर करने के साथ-साथ आपको हेल्थ डेटा भी देता है, जिसे आप Samsung Health ऐप पर देख सकते हैं। अब सैमसंग ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए एक नया पेटेंट फाइल किया है, जिसके मुताबिक यह स्मार्ट रिंग अब लैपटॉप और टैबलेट जैसे डिवाइसेज को भी कंट्रोल कर सकेगी।
कैसे काम करेगा नया स्मार्ट रिंग?
सैमसंग के नए पेटेंट के अनुसार, यह स्मार्ट रिंग खासतौर पर डिस्प्ले आधारित डिवाइसेज जैसे लैपटॉप और टैबलेट से कनेक्ट हो सकेगी। इस तकनीक की मदद से यूजर्स स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट्स को मूव कर सकेंगे और डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे।
स्मार्ट रिंग एक प्रकार के कनेक्शन
ब्रिज के रूप में काम करेगी, जो दो डिवाइसेज के बीच डेटा को शेयर और मूव करने की सुविधा देगी। इसके अलावा यह स्मार्ट रिंग Apple के Continuity फीचर की तरह एक सुविधा भी दे सकती है, जिससे यूजर्स आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे।
वायरलेस नेटवर्क पर कनेक्शन पेटेंट की जानकारी के अनुसार, स्मार्ट रिंग और अन्य डिवाइसेज को एक ही वायरलेस नेटवर्क पर कनेक्ट करना होगा। इससे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच कंटीन्यूअस ट्रांजिशन आसान हो जाएगा। यूजर्स फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे, डिवाइस कंट्रोल कर सकेंगे और हैंड्स-फ्री नेविगेशन भी कर सकेंगे।
फ्यूचर स्मार्ट रिंग कैसे होगी?
हालांकि वर्तमान में स्मार्ट रिंग्स मुख्य रूप से हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए ही इस्तेमाल होती हैं, जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग आदि, लेकिन सैमसंग की नई तकनीक स्मार्ट रिंग्स को एक नए स्तर पर ले जा सकती है। फिलहाल, यह केवल एक पेटेंट है और यह कब तक एक वास्तविक डिवाइस के रूप में लॉन्च होगा, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।