त्यौहारों के चलते फूड सेफ्टिी विभाग की दबिश जारी,  एक क्विंटल घटिया किस्म की सोनपापड़ी नष्ट की

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 06:07 PM (IST)

कठुआ : त्यौहारी सीजन के चलते फूड सेफ्टिी विभाग की टीम की दबिश जारी है। जिला विकास उपायुक्त के निर्देशों पर विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से छापेमारी करते हुए चार अलग अलग बर्फी, लड्डू, मिल्क केक, नमकीन आदि के सैंपल उठाए। दियालाचक एवं राजबाग इलाके में की गई कार्रवाई को लेकर हलवाईयों की दुकानों में भी हडक़ंप मचा रहा। टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब एक क्विंटल सोम पोपड़ी को भी नष्ट कर दिया। जोकि घटिया किस्म की पाई गई।

PunjabKesari अधिकारी चरंजीव कुमार ने बताया कि त्यौहारो के दौर में बेहतर सामान एवं खाद्य पदार्थ लोगों को मिलें, इसी मकसद से बाजारों में अभियान चलाया जा रहा है। जहां भी मिलावटी पदार्थ मिल रहे हैें उन्हें नष्ट करने के साथ साथ दुकानदारों को भविष्य में बेहतर पदार्थ बेचने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे सामान एवं खाद्य पदार्थ खरीददने से पहले खुद ही उसकी जांच भी कर लें और कहीं भी उन्हें गड़बड़ लगती है तो इसके लिए वे विभाग को सूचित करें। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News