सांबा की डीसी ने नवजात बच्चियों के माता पिता से की मुलाकात, उपहार देकर दी मुबारकबाद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 12:18 PM (IST)

साम्बा : जिला प्रशासन साम्बा द्वारा सोशल वैल्फेयर विभाग के साथ मिलकर शुरू किया गए लाडली बेटी दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डिप्टी कमिश्रर साम्बा शीतल नंदा जिला अस्पताल साम्बा में पहुंची और वहां पर उन्होंने  कुछ दिन पहले जन्मी बेटियों के परिवारों के साथ मिलकर उन्हें मुबारकवाद दी और उनका मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर जिला सोशल वैल्फेयर ऑफिसर मुशताक अहमद चौधरी, सी.एम.ओ. राजेंद्र सम्याल और मैडीकल सुपरिटैंडैंटेड डा. हरवक्श सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डिसी सबसे पहले लेबर रूम में गई और वहां की स्थिति का जायजा लिया, इसके बाद व अस्पताल के वार्ड में पहुंच गई और वहां पर नवजात बेटियों के परिवार से मुलाकात की।


डीसी ने परिवार के सदस्यों को बेटियों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें गिफ्ट दिए, जिसे पाकर परिवार के सदस्य भी पूरी तरह से खुश दिखे। डिसी ने मौके पर ही अस्पताल प्रबंधक को इनकी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को साफ-सफाई के माहौल में रखा जाए ताकि इंफेक्शन न हो पाए।  शीतल नंदा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन हर महीने की सात तारीख को लाडली बेटी दिवस मनाता है, जिससे लोग बेटियों  के प्रति पूरी तरह से जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को शुरू करने के बाद उन्हें पिछले तीन साल का डाटा मिला है, जिसमें साम्बा जिला में बेटियों की संख्या में इजाफा हो गया है और यही उम्मीद की जाती है कि यह रेशो बराबर पहुंच जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News